गरियाबंद
सिंहार रपट्टा बना दुर्घटना की अंदेशा बारिश में

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद। मैनपुर कुल्हाडीघाट मुख्य मार्ग में मैनपुर से 07 किलोमीटर दुर ग्राम सिंहार के पास रपट्टा किनारे का पिंचिग पिछले दिनों बारिश में बह गया है, जिसके चलते इस मार्ग में आने जाने वाले लोगों की दुर्घटना की अंदेशा बनी हुई है तो वही जल्द सुधार कार्य नही किया गया तो आने वाले बारिश में रपट्टा के बहने का अंदेशा है लेकिन इस ओर लोक निर्माण विभाग द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है जब कि ग्रामीणों ने इसके सबंध में कई बार लोक निर्माण विभाग को लिखित में आवेदन देकर सुधार की मांग कर चुके है ।