Uncategorized

बाग़बाहरा में स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

महासमुंद. 25 जुलाई. नगर सहित बाग़बाहरा और बसना नगरीय निकाय में पिछले कुछ दिनों के अंदर तेजी के साथ कोरोनावायरस संक्रमण का प्रसार हुआ और इसके बाद प्रशासन को सख्त लॉकडाउन लागू करना पडा है।

उक्त तीनो नगरीय सीमा क्षेत्र में लॉकडाउन 31 जुलाई तक एक सप्ताह तक लागू रहेगा । पहले लगाए गए लॉकडाउन के बाद जनजीवन वापस पटरी पर लौट रहा था, लेकिन संक्रमण के प्रसार ने एक बार फिर लोगों को घरों पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है। ऐसे हालात में भी कुछ लोग बाहर घूमने से बाज नहीं आ रहे।
ऐसे लोगों के अंदर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बागबाहरा श्री भागवत जयसवाल और पुलिस ने आज शनिवार की सुबह फ्लैग मार्च किया।

कतार के साथ गस्ती दल के सदस्यों ने शहर के सभी प्रमुख इलाकों में चक्कर लगाया। सायरन के साथ लोगों को कोरोना संक्रमण के खतरे का अहसास होता रहा।महासमुंद नगर में भी कोरोना वालेंटियरो ने प्रशासन के सहयोग के लिए आगे आए है । लोगों को बेवजह घर से निकलने वालों का समझाईश दे रहे है । पुलिस चौकस है । कलेक्टर एवं पुलिस बराबर सभी अधिकारियों के सतत सम्पर्क में है.

Back to top button