बसना/भंवरपुर: ग्राम बड़ेसाजापाली से 40 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त

बसना/भंवरपुर: दिनांक 10/06/2023 को पुलिस हमराह स्टाफ के साथ देहात भ्रमण पेट्रोलिंग गुम इंसान पतासाजी पर ग्राम खोकसा, मधुबन की ओर रवाना हुए थे उसी दौरान मुखबिर द्वारा मोबाईल से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने घर के बाडी ग्राम बडेसाजापाली में अवैध रूप से बिक्री वास्ते हाथ भठ्ठी महुआ शराब छुपाकर रखा है।
सूचना मिलने पर मुखबीर के द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ एक घर की बाडी में घेराबंदी कर एक व्यक्ति एवं एक महिला को पकडे जिनका नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम 1. बंशी भारद्वाज पिता मोतीराम भारद्वाज उम्र 28 वर्ष, 2. जमुना बाई पति मोतीराम भारद्वाज उम्र 54 वर्ष ग्राम बडेसाजापाली चौकी भंवरपुर थाना बसना जिला महासमुंद का निवासी होना बताये।
जिनकी तलाशी ली गई तलाशी दौरान उनके संयुक्त कब्जे से घर की बाडी से दो नग 20-20 लीटर वाली सफेद रंग की प्लास्टिक जरकीन में भरा करीबन 40 लीटर हाथ भठ्ठी महुआ शराब जुमला 40000 ML किमती करीबन 8000 रूपये एवं तीन नग जर्मन गंजी बडी वाली एवं एक नग स्टील गंज किमती 800 रूपये कुल जुमला किमती 8800 रूपये को बरामद किया।
उक्त आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से विधिवत आरोप बताकर दिनांक 10/06/2023 को गिरफ्तार किया गया ।
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।