
बसना। बसना थानान्तर्गत ग्राम बरबसपुर में गाय बैलों की तस्करी करते 5 आरोपियों को बसना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला 30 जुलाई की रात्रि 9 बजे का है।
मिली जानकारी के अनुसार कृषक पशुओं को क्रुरता पूर्वक, मारते, पिटते एवं हकालते हुए उड़िसा की तरफ ले जा रहे है, जिसकी सूचना बसना पुलिस को दी गयी।
बसना पुलिस के सहयोग से राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश मंत्री महेन्द्र साव, जिलाध्यक्ष मोहन सोनवानी, रितेश, संजय, प्रकाश, सूरज, रवि आदि कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर 75 गायों को बरामद कर डाॅक्टरी परीक्षण पशु चिकित्सक से करवाया एवं गायों को सिंघनपुर गौठान में सुरक्षित रखवाया गया।
बताया जा रहा है कि पशुओं की तस्करी करने वाले निर्मल प्रधान पिता गोवर्धन प्रधान, निवासी पठियापाली, वासुदेव यादव पिता वलम यादव, निवासी पठियापाली, करनलाल डड़सेना पिता नेमीचंद डड़सेना, निवासी चेराचुंडा, गणेशराम पिता महेश राम साव, निवासी शंकरपुर एवं रामानंद जगत पिता बेनूराम जगत निवासी चेराचुंडा के रहने वाले बताये और उपरोक्त पशुओं को बोहारपार से हरिशंकर ले जाना बताया। पशुओं में 42 गाय, 04 बछिया, 21 बैल, 08 बछड़ा है। उपरोक्त व्यक्तियों द्वारा छत्तीसगढ़ से उड़िसा बिना वैध दस्तावेज के ले जा रहे थे।
ज्ञात हो कि सरायपाली निवासी मयंक शर्मा पिता नरेश कुमार शर्मा 30 जुलाई रात 9ः00 बजे अपने साथियों के साथ बसना आ रहा था, उसी समय ग्राम बरबसपुर में मवेशीयों को पांच लोग मारते पिटते, तथा हांकते हुए सरायपाली की ओर से उड़िसा लेकर जा रहे थे। पूछताछ के दौरान बताया कि बोहारपार के हरिषंकर के यहां से मवेशीयों को लेकर उड़िसा जा रहे थे। जिस पर पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है।