बसना

बसना: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नीलांचल सेवा समिति करेगा प्रतियोगिता का आयोजन,डॉ. सम्पत अग्रवाल मैराथन दोड़ की विजेताओं को करेंगे पुरस्कृत

बसना. मंगल भवन बसना में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 8 वां संस्करण मानवता के लिए योग दिवस के साथ मनाया जा रहा है। इस योग उत्सव को लेकर डॉ.सम्पत अग्रवाल के नेतृत्व में नीलांचल सेवा समिति के द्वारा बड़े आयोजन करने की तैयारियां चल रही है।

इस भव्य आयोजन में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिट इंडियन फ्रीडम रन 2.0 के माध्यम से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लगभग 1000 प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है। योगाभ्यास का आयोजन नगर स्थित मंगल भवन में आयोजित किया गया है वहीं दौड़ प्रतियोगिता शहीद वीर नारायण सिंह चौक से खेमड़ा तक आयोजित होगा। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों में पहला स्थान से लेकर पांचवें स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान समस्त प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था किया गया है।

नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल ने
ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने “मन की बात” संबोधन में थीम की घोषणा की। इस वर्ष के आईडीवाई के लिए विषय को बहुत विचार-विमर्श/परामर्श के बाद चुना गया है और यह उचित रूप से चित्रित करता है कि कैसे कोविड-19 महामारी के चरम के दौरान योग ने इसे कम करने में मानवता की सेवा की। योगाभ्यास शरीर और मन के बीच सामंजस्य प्रदान करके शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है।

Back to top button
error: Content is protected !!