बसना

महासमुंद/बसना: संकूल केन्द्र ढूटीकोना में शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण का हुआ समापन

महासमुंद/बसना: विकास खंड अंतर्गत संकूल केन्द्र ढूटीकोना में तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। सर्वप्रथम सभी उपस्थित शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा भारतीय संस्कृति अनुसार मां भारती, मां सरस्वती की छाया चित्र की पूजन कर प्रारंभ किया गया। संकूल प्रभारी प्राचार्य श्याम कुमार भोई जी(हाई स्कूल ढूटीकोना) ने संबोधित करते हुए सर्वप्रथम कल से प्रारंभ होने वाले शैक्षणिक सत्र 2022-23 की सफल संचालन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी।

साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण हमें यह बताता है कि हमें हर पल अपने कर्तव्य के प्रति सजग रहना चाहिए। साथ ही उन्होंने टीम वर्क के साथ काम करने के लिए आग्रह किया। मास्टर ट्रेनर इंदल कुमार पटेल (समन्वयक) ने भी प्रशिक्षण के अतिरिक्त आगामी सत्र में पढ़ाई के साथ साथ आॅनलाइन के कार्य को भी समय में पूरा करने, नियमित व समय पर विद्यालय आने हेतु अपील की।

तत्पश्चात मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र कुमार कर जी ने इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान अनेक जीवन्त उदाहरण सहित अपने अनुभव बांटे, साथ ही विद्यालय परिसर को साफ और स्वच्छ रखने के लिए आग्रह किया। इस तीन दिवसीय शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण में अनेक आपदाओं से निपटने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था आदि पर विस्तार पूर्वक बिन्दूवार चर्चा कर प्रशिक्षण दिया गया।

इसके साथ ही सभी प्रशिक्षित शिक्षक, शिक्षिकाओं, मास्टर ट्रेनर को बूके (गुलदस्ता) और पेन देकर सम्मान किया गया। प्रशिक्षण के अंत में जगजीवन राम पटेल जी द्वारा इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्रशिक्षण में शिक्षक गिरधारी साहू ,आशाराम पटेल, जगजीवन राम पटेल ,खुशराम साहू, नंदराम साहू, निलेश कुमार साहू ,भुगेश्वर प्रसाद साहू, सदानंद बरिहा ,टिकेंद्र सिदार, मोहन बरेठ, उर्मिला साहू ,रुकमणी चौहान ,ज्योत्सना प्रधान, धनेश्वरी अजेय ,सोमारी बंजारा, रमशिला साहू, राजराम दिवान, कार्तिकेश्वर साव ,प्रमोद मेहेर, लोकनाथ पटेल, रेशम पटेल ,हेमचरण सिदार (स्वीपर) आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी गिरधारी साहू जी ने दी।

Back to top button