बसना
महासमुंद/बसना/गढ़फुलझर: बसना अंचल के सुप्रसिद्ध मंदिर श्रीश्रीश्री रणेश्वर राम चंडी मंदिर में चोरी दानपेटी व आलमारी तोड़कर पैसे ले गए चोर जांच में जुटी बसना पुलिस

महासमुंद/बसना/गढ़फुलझर: बसना शहर से 7 की.मी.दूरी में स्थित श्रीश्रीश्री रणेश्वर राम चंडी मंदिर में शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने प्रवेश द्वार की कुंडी तोड़ अंदर प्रवेश किया और दानपेटी तोड़कर जमा रकम लेकर भाग गए।
घटना की जानकारी शनिवार सुबह पुजारी को मंदिर पहुंचने पर हुई।
पुजारी ने मंदिर अध्यक्ष कमल चंद प्रधान को सूचना दी है,मामले की जांच बसना पुलिस कर रही है.आगे की जानकारी 2 घंटे बाद