जिले के इस गांव में हंडा मिलने की खबर सुनकर खेत मे उमड़ी भीड़,जाने पूरा मामला

धमतरी: नवापारा से लगे धमतरी जिले के बुढेनी खार में मंगलवार को हंडा मिलने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। लोग यह जानने को उत्सुक रहे कि हंडा से कितना माल निकला।
ग्रामीणों से जानकारी मिलते ही बड़ी करेली चौकी प्रभारी संतोष साहू भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हंडा और उससे निकले माल को जब्त कर लिया है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि बुढेनी के कृषक छबिराम निषाद के खेत मे हंडा मिलने की जानकारी प्राप्त हुई थी। खेत से एक पीतल का पुराना हंडा बरामद हुआ है जिसका वजन तकरीबन 25 किलो है। हंडा के ऊपर नटबोल्ट वाला ढक्कन लगा हुआ था जिसे जब्त कर लिया गया है।
मिडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि हंडा का ढक्कन खुला हुआ था। उसमें से कुछ कौड़ियां और नारियल निकला है। हंडा को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। खजाना मिलने की आस लिए आई भीड़ भी इसके बाद निराश होकर घर लौट गए।
पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि आखिर हंडा वहां पहुंचा कैसे। क्या ये हंडा आसपास जमीन की खुदाई से निकला है। जिसे खाली होने पर निकालने वाले खेत मे ही फेंक कर चल गए या फिर किसी दूसरी जगह से हंडा को यहां लाकर फेंका गया है। पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिर इस हरकत के पीछे इससे जुड़े लोगों की क्या मंशा हो सकती है।