बसना

महासमुंद/बसना : दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को बसना पुलिस ने किया गिरफ्तार

महासमुंद/बसना: महासमुंद जिले के बसना थाना अंतर्गत ओडिशा सीमा से जुड़े ग्राम पलसापाली में बेरियर के पास पुलिस ने जाँच करते हुए 22 किलो गांजा के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को पकड़ा है. दोनों ही आरोपी राजस्थान के हैं.

जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर की शाम करीब 7 बजे पलसापाली के बेरियर के पास आरोपी कुंजबिहारी पंकज पिता राधेश्याम पंकज उम्र 35 साल तथा रोहित मेहरा पिता घासीलाल मेहरा उम्र 30 साल झालवाड़ कोतवाली, राजस्थान के द्वारा अवैध रूप से कुल 22 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा किमती 440000 रू. को बिक्री करने वास्ते घटनास्थल पर सफेद रंग के स्वीप्ट डिजायर कार क्र. RJ-09 CB-0077 किमती 05 लाख रू. मे परिहवहन करते पकड़ा. जिसके कब्जे से 02 नग मोबाईल किमती 10000 रू. एवं नगदी रकम 12070 रू. जुमला किमती 951270 रू. को जप्त कर अपराध धारा 20 (बी), 29 नारकोटिक एक्ट कायम कर कार्यवाही में लिया गया.

Back to top button