अपराधबसना

सरायपाली :क्यों लड़ाई हो रहे हो लड़ाई मत करो कहकर मना करने पर हुआ मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली: जगमोहन ने सराईपाली थाना में मामला दर्ज करवा है मैं ग्राम आंवलाचक्का में रहता हूं । मजदूरी का काम करता हूं कि आज दिनांक 28/07/2022 के दोपहर को खाना खाने के बाद करीब 2 बजे घंसि… के घर के परछी में बैठा था उसी समय हमारे गांव का रामो और श्याम दोनो लड़ाई झगड़ा हो रहे थे तो मैं क्यों लड़ाई हो रहे हो लड़ाई मत करो कहकर मना किया तो रामो आवेश में आकर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए हाथ में रखे लकड़ी के डंडा से मेरे सिर में मार दिया।

जिससे मेरे सिर में चोट लगकर खून निकला है एवं जान से मारने की धमकी दिया है। घटना को बुधवारा, सुकांति और रामेश्वरी देखे हैं। मामले की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 506-IPC अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है।

 

 

Back to top button