राजधानी से लगे औद्योगिक क्षेत्र के ऑइल फैक्ट्री में लगी आग..धमाके के साथ उठा धुंए का गुब्बार

हरिमोहन तिवारी रायपुर. राजधानी रायपुर के औद्योगिक क्षेत्र सिलतरा में एक कंपनी में भीषण आगजनी हुई है। इस आगजनी में अभी तक जाल माल की हानि की कोई खबर नहीं हैl मिली जानकारी के अनुसार सिलतरा फेस वन में स्थित गोदावरी इस्पात के पास एक निजी ऑइल फैक्ट्री में भीषण आग लगी हैl आग लगने से कंपनी में एक जोरदार धमाका भी हुआ हैlइस धमाके में कंपनी के चारों तरफ धुंए का एक गुब्बार भी उठा है, लेकिन भी तक आग लगने के कारण का पता नही चल पाया हैl
घटना की सुचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम और धरसींवा पुलिस मौके पर पहुँच चुकी हैl फायर ब्रिगेड द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है आग ने बहुत भयंकर रूप ले लिया हैl फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नही आई हैl बता दें कि आग ने ऑइल फैक्ट्री में लगे एलओडी टैंकर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे एक बहुत बड़ा धमाका हुआl
धमाका इतना जोरदार था की फैक्ट्री के आस पास लगभग पांच किलोमीटर तक लोगों ने इस धमाके की आवाज सुनीl फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैl आग पर काबू पाने के बाद पता चाल पाएगा की फैक्ट्री में कितने का नुकसान हुआ हैl