बसना: प्राथमिक शाला बंसुला में अंगना में शिक्षा मेला का आयोजन: पल्लवी शर्मा बनी स्मार्ट माता

बसना ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला बंसुला में अंगना में शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसी माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम सह मेला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधान पाठक श्री रमेश चंद्र शर्मा जी ने मां सरस्वती के प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया। प्रधान पाठक जी शर्मा सर सर ने माताओं को कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में एवं महत्व के बारे में बताया। साथ ही कहा कि कक्षा पहली एवं दूसरी 5 से 8 वर्ष के बच्चों को खेल खेल के माध्यम से कैसे सिखाया जा सकता है।
उसी के अनुरूप घर में भी माता बच्चों को अपना नित्य कार्य करते हुए जोड़ना घटाना रंगों की पहचान, आकृति की पहचान, विभिन्न गतिविधियों के द्वारा बताएं। कार्यक्रम में 9 काउंटर के माध्यम से सपोर्ट कार्ड के आधार पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस दरमियान सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाली छात्रा कुमारी नव्या शर्मा की माता पल्लवी शर्मा को स्मार्ट माता का ताज पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हेम कुमारी साव,डोरी साव, विद्यालय की शिक्षिका अनीता साहू ,उषा ठाकुर ,सीता साहू, पुष्पांजलि बगर्ती सहित बहुत अधिक संख्या में माताएं उपस्थित थीं। कार्यक्रम का सफल संचालन उषा ठाकुर मैडम ने किया। उक्त कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के शिक्षक प्रवीर कुमार बेहरा ने दी।