बसना

राष्ट्रीय गणित दिवस: भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती का आयोजन प्राथमिक विद्यालय करनापाली में।

बसना विकास खण्ड अंतर्गत आने वाले विद्यालय करनापाली में यू एस पटेल प्राचार्य हायर सेकेण्ड्ररी बड़े साजापाली,अजय कुमार जायसवाल प्राचार्य हाई स्कूल रोहिना, श्याम कुमार भोई प्राचार्य हाई स्कूल ढूटीकोना, गिरधारी साहू प्रधान पाठक करनापाली की उपस्थिति में राष्ट्रीय गणित दिवस पर भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत मां भारती मां सरस्वती जी की तैल चित्र की पूजन के साथ प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में अनेक प्रतियोगिता आयोजित किए गए जिनमें गणित प्रश्न मंच, ड्राइंग सीट पर गणित के सुत्र प्रदर्शित ,साथ ही जीवन उपयोगी गणित बच्चों के साथ किया गया जिसमें बच्चे उत्साह के साथ बहुत ही कम समय में देने लगे।

इसके अलावा एल सी डी टी ह्वी के माध्यम से श्रीनिवास रामानुजन की जीवनी को दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित उक्त अतिथियों ने बच्चों की स्तर ,उम्र, कक्षा को देखकर हतप्रभ रह गए। उपस्थित अतिथियों ने अपनी अपनी उद्बोधन में इस कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए विद्यालय की सभी बच्चों की भविष्य की मंगल कामनाएं की साथ ही कार्यरत शिक्षकों की लगन और मेहनत के लिए बधाई दी।

कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों में ओमप्रकाश पटेल,कमल पटेल,बिन्नू पटेल, संतलाल यादव, पंचराम दीवान, बेदराम साहू,खिलेश पटेल, बिहार लाल बरिहा, मोतीलाल यादव,कमल साहू आदि ने भी खूब प्रशंसा की। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रसार प्रमुख वीरेंद्र कुमार कर ने दी।

Back to top button
error: Content is protected !!