मैनपुर ब्लॉक के क्षेत्र का दौरा, गरियाबंद जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ग्रामीणो ने किया जोरदार स्वागत

विक्रम कुमार नागेश गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने क्षेत्र के ग्रामो का दौरा किया, इस दौरान ग्रामीणो ने श्रीमति ठाकुर का आत्मीय स्वागत किया, ग्राम मुचबहाल मे मां बम्लेश्वरी मंदिर मे पहुंचकर विशेष पूजा अर्चना किया और पूरे क्षेत्र मे सुख शांति समृद्धि व खुशहाली की कामना किया,
इस दौरान क्षेत्र के ग्रामीणो ने विभिन्न समस्याओ से जिला पंचायत अध्यक्ष को अवगत कराया, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ठाकुर ने सभी समस्याओ के समाधान करने का आश्वासन दिया, इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति ठाकुर ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे मे लोगो बताया साथ ही क्षेत्र के लोगो को ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओ का लाभ दिलाने की बात कही।
श्रीमति ठाकुर ने पूरे क्षेत्रवासियो को नवरात्र एवं दशहरा पर्व की बधाई व शुभकामना दी, उन्होने ने कहा विजयादशमी का पर्व बुराई पर अच्छाई और अन्याय पर न्याय की जीत का प्रतीक है दशहरा पर्व हमे सत्य के मार्ग पर चलने की हिम्मत और साहस देता है हमे विश्वास दिलाता है कि सत्य के मार्ग मे कितनी भी परेशानियां और कठिनाई क्यो न हो विजय सदा सत्य की होती है, उन्होने सभी क्षेत्रवासियो से इस कोरोना संक्रमण संकट के समय शासन द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करने की अपील भी किया है।