बसना: गनेकेरा मोड़ में अपने पान दुकान के सामने शराब पिने पिलाने की सुविधा उपलब्ध करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

बसना: पुलिस को दिनांक 29/09/2022 को मुखबीर सूचना मिला कि बसना गनेकेरा मोड मेन रोड बसना पास बीरू गुप्ता नामक व्यक्ति अपने पान दुकान के सामने लोगों को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहा है बसना बाईपास रोड पेट्रोल पंप के सामने संदेही के पान दुकान के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर शराब पीने वाले व्यक्ति वहां से भाग गये
एक व्यक्ति मिला जिसे नाम पता पुछने पर अपना नाम बीरू गुप्ता पिता स्व. दशरथ गुप्ता उम्र 42 साल वार्ड क्रमांक 07 बसना थाना बसना जिला महासमुंद का रहने वाला बताया एवं लोगो को शराब पीने पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से 01. दो नग देशी प्लेन शराब 180 एमएल का खाली शीशी जिसमें शराब का कुछ अंश है, 02. दो नग खाली डिस्पोजल ग्लास जिसमें शराब की गंध आ रही है को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया
इस मामले पर पुलिस ने अपराध धारा 36(C)-LCG अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।