बसना: अस्पताल परिसर में जनरल सर्जन डॉ. एन.के. अग्रवाल ने फहराया तिरंगा

बसना: अग्रवाल नर्सिंग होम बसना परिसर में आज गुरुवार को 74 वां गणतंत्र दिवस ध्वजारोहण समारोह का आयोजन गर्व और उत्साह के साथ किया गया.कार्यक्रम की शुरुआत अग्रवाल नर्सिंग होम बसना डॉ. एन.के. अग्रवाल (जनरल सर्जन ) के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई.
इस अवसर पर डॉ.अभिषेक अग्रवाल, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अमित अग्रवाल,डॉ. भारती अग्रवाल ,डॉ.खुशबू अग्रवाल, डॉ संदीप सराफ अग्रवाल, डॉ. जेपी वर्मन, डॉ.विलास नाड़वाले सहित अस्पताल के सभी स्टाफ शामिल थे.

डॉ. एन.के. अग्रवाल ने इस मौके पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. उन्होंने याद दिलाया है कि भले ही भारत ने 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त की थी परन्तु भारत का संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ. अपने स्वयं के संविधान को अपनाकर, भारत 26 जनवरी को एक गणतंत्र राष्ट्र बन गया. उन्होंने संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि हम भारतीय भाग्यशाली हैं कि हमारा संविधान दुनिया के सबसे बड़े संविधानों में एक है.

स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ भारती अग्रवाल के आज जन्मदिन के अवसर पर 26 जनवरी को अग्रवाल नर्सिंग होम परिसर में रात्री 12:00 तक जितने भी नॉर्मल डिलीवरी नि:शुल्क होगा साथ ही हड्डी के घनत्व (BMD) जाँच भी नि:शुल्क होगा।

