बसना: संपत अग्रवाल के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी जी का मनाया जन्मदिवस

बसना. पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म दिवस नीलांचल भवन बसना में श्री सम्पत अग्रवाल संस्थापक नीलांचल सेवा समिति बसना एवं पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत बसना के नेतृत्व में सुशासन दिवस के रूप में अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया गया.
स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए तैलचित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित किया. इस दौरान अध्यक्ष नगर पंचायत बसना गजेन्द्र साहू, नव निर्वाचित पार्षद एवं विधिक सलाहाकार शीत गुप्ता, मीडिया सलाहाकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष कामेश बंजारा, भाजयुमो जिला कोषाध्यक्ष विकास वाधवा, भाजपा महामंत्री हरजू सिंह, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष एवं सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, पार्षद सोनू सोनवानी, सेक्टर प्रभारी पिरदा उत्तर पटेल, सेक्टर प्रभारी सलडीह संतोष मांझी, सेक्टर प्रभारी गढ़फुलझर खोलबाहरा निराला, सेक्टर प्रभारी परसवानी प्रमोद प्रधान,सेक्टर प्रभारी बंसूला उपेंद्र साव, कमल प्रधान, किशोर कानूनगो, हेमंत बन्धु, संतोष गुरु गोसाई, महेन्द्र प्रधान, जगदीश भोई, भगवानों रात्रे, अमृत चौधरी उपस्थित रहे।