बसना: अंचल में स्वास्थ्य, शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देना प्राथमिकता : सम्पत अग्रवाल
बसना विधानसभा के सभी सेक्टर प्रभारी- सह प्रभारी बैठक मे हुए शामिल

बसना। नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संपत अग्रवाल द्वारा आवश्यक बैठक रखी गई थी। जिसमे बसना विधानसभा के सभी सेक्टर प्रभारी शामिल हुए। इस बैठक में संपत अग्रवाल ने सभी सेक्टर प्रभारियों से कहा कि क्षेत्र में अधिक से अधिक सदस्यता का गठन करवाए, जिससे आने वाले समय में यदि कोरोना की तीसरी लहर आए तो आसानी से निपटा जा सके। नीलांचल सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य नर सेवा नारायण सेवा एवं नई सोच नई उम्मीद के संकल्प का है।

अंचल में स्वास्थ्य शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए गरीब जनता की समस्याओं को समाधान करते हुए स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा करना है मुख्य लक्ष्य है। नीलांचल सेवा समिति के बैनर तले गांव के अंतिम व्यक्ति तक बुनियादी सेवाओं को सेक्टर प्रभारी एवं ग्राम प्रमुख के माध्यम से मुहैया कराने की बात कही।इसके पश्चात संपत अग्रवाल एवं सभी सेक्टर प्रभारी गिधली स्थित काली माता की पूजन करने पहुंचे। माता जी का पूजन पश्चात सभी सेक्टर प्रभारियों का साल एवं श्रीफल से सम्मानित किया गयाl
इस बैठक में सेक्टर प्रभारी बीरेंद्र नायक, स्वप्निल तिवारी, शिव किशोर साहू, बीरेंद्र प्रधान, चमन सेन, किरण पटेल, उत्तर पटेल, उपेन्द्र साव, अर्जुन साव, विजय पटेल, ब्रजेंद्र प्रधान, योगेश यादव, यमुना सेन, मुरलीधर यादव, कमल साहू, अशोक बढ़ाई, तुलाराम सिन्हा, अजय प्रधान, कैलाश कुमार राणा, लोकेश प्रधान, शिशुपाल प्रधान, शम्भुलाल नायक, सतीश प्रधान, अजय कुमार पटवा, अनिल भट्ट बंसुला, रविलाल चौहान, शोभाराम बरिहा, ललित धृतलहरे, साहस सिंह कश्यप, तुलाराम प्रधान, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, विधिक सलाहकार शीत गुप्ता, मोहन साव समेत नीलांचल सेवा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।