महासमुंद: खरतरगच्छीय श्री जिनचंद्रसूरी जी महाराज का भव्य आगमन

महासमुंद: जंगम युग प्रधान, वृहद भट्ठारक 1008 श्री जिनचंद्रसूरी जी महाराज का आज प्रातः 10:00 बजे महासमुंद की धन्य धरा पर आगमन हुआ । जैन समाज एवम आश्रम ट्रस्ट मंडल के सदस्यों द्वारा श्रीपूज्य जी को मालू मेडिकल से नेहरू चौक होते हुए जैन मंदिर गांधी चौक गाजे बाजे के साथ प्रवेश कराया गया।
प्रवेश यात्रा में जैन समाज की महिलाएं कलश लेकर साथ चल रही थी। सर्वप्रथम श्रीपूज्य जी ने जैन मंदिर जाकर मूलनायक श्री शांतिनाथ भगवान का दर्शन वंदन किया, तत्पश्चात दादा गुरुदेव एवम शांति विजय गुरुदेव का दर्शन वंदन किए ।
मंगल प्रवेश में आश्रम ट्रस्ट के उपाध्यक्ष धरमचंद श्रीश्रीमाल, सचिव मनोज मालू एवम जैन श्री संघ के अध्यक्ष राजेश लूनिया, कोषाध्यक्ष प्रदीप झाबक, सह-सचिव जितेंद्र वैद, भीखमचंद मालू, गुमान मालू, उमेद पारख, कुशाल श्रीश्रीमाल, जसराज कोचर, मोहन मालू, जय चोपड़ा, मनोज मालू, जय कोचर, अजय पींचा, शरद मालू, त्रिलोकचंद सांखला, कांतिलाल जी कोचर, धीरज गोलछा, नीरज कोचर, राहुल बोथरा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
श्रीपूज्य जी का महासमुंद में चार दिन का प्रवास सुनिश्चित है। प्रतिदिन प्रात: 5.30 से 6.30 बजे, प्रात: 9.00 से 10.00 एवम दोपहर 2.30 से 3.30 सत्य साधना का कार्यक्रम रखा गया है। इन चार दिवस के दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए है। पाठशाला के बच्चों द्वारा नाट्य, खरतरगच्छाधिपति जिन विजयेंद्र सूरी जी म.सा. के जीवन पर आधारित फिल्म “विजय” का प्रदर्शन होगा।
शरद पूर्णिमा एवम श्री पूज्य जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में रविवार 09.10.2022 को प्रात: 9.00 बजे वल्लभ भवन में व्याख्यान एवम गुणानुवाद सभा, 11.00 बजे नवपद जी की ओली की पूजा, दोपहर 2.30 बजे दादा गुरुदेव की पूजा तत्पश्चात प्रसादी एवम शाम 7.00 बजे भजन संध्या आयोजित की गई है। भजन संध्या में बीकानेर से पधारे गुरुभक्त श्री पिंटू स्वामी अपनी प्रस्तुति देंगे।