पत्रकार जितेंद्र साहू के परिजनों की मदद के लिए आगे आई प्रदेश सरकार..मुख्यमंत्री भूपेश की पहल पर परिजनों को 5 लाख रुपए की मदद

हरिमोहन तिवारी रायपुर। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दौरान युवा पत्रकार जितेंद्र ग्राउंड रिपोर्टिंग करते हुए कोरोना से संक्रमित होने के उपरांत इलाज के दौरान जान गंवाने वाले टीवी पत्रकार जितेंद्र साहू की मदद के लिए भूपेश सरकार आगे आई है।आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मामले में संवेदनशील दिखाते हुए पत्रकार के परिजनों की आर्थिक मदद करने की पहल की। सीएम भूपेश के निर्देश के बाद आज जिला प्रशासन ने पांच लाख रुपए की आर्थिक मदद की।
पांच लाख रुपए का चेक सौंपने के लिए आज प्रशासन का अमला रिसाली सेक्टर स्थित स्व. जितेंद्र के निवास में पहुंचे।प्रशासन की ओर से एसडीएम ज्योति पटेल, जनसंपर्क अधिकारी सौरभ शर्मा ने पत्रकार स्व. जितेंद्र साहू की पत्नी कामिनी साहू, उनकी माता और छोटे भाई खोला राम साहू को पांच लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
इस दौरान न्यू प्रेस क्लब ऑफ भिलाई नगर के महासचिव आनंद ओझा, शशिंकात तिवारी, यशवंत साहू और प्रदीप राव मौजूद रहे।
प्रेस क्लब के महासचिव ने जितेंद्र की मौत के बाद सरकार को पत्र लिखकर परिजनों की मदद करने की गुहार लगाई थी जितेंद्र की मौत के बाद प्रेस क्लब के महासचिव आनंद ने ही सीएम भूपेश बघेल से इस विषय पर चर्चा की थी। परिवार की आर्थिक मदद के लिए सरकार को आगे आने कहा था। वहीं इलाज में भी सुविधा प्रदान करने की मांग क्लब की ओर से आनंद ने की थी। सीएम ने संवेदनशीलता दिखाते हुए कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के माध्यम से यह मदद की
प्रेस क्लब के महासचिव आनंद ओझा ने पत्रकारों की ओर से सीएम भूपेश बघेल, सीएम ओएसडी मनीष बंछोर, कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे और पीआरओ सौरभ शर्मा का धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बच्चों की पढ़ाई और पत्नी को नौकरी की मांग
पत्रकार जितेंद्र के दो बच्चे हैं।
बेटी 10 साल और बेटा चार साल का है। जितेंद्र के अलावा घर में एक छोटा भाई है, जिसके पास कोई काम नहीं है। वहीं दूसरा छोटा भाई बीएसएफ में है। उसकी पोस्टिंग पश्चिम बंगाल में है। जितेंद्र के बच्चों की पढ़ाई को लेकर परिजन चिंतित है। वहीं परिजन चाहते हैं कि जितेंद्र की पत्नी कामिनी को रिसाली निगम में नौकरी व बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाया जाएं।