बसना

बसना: सड़क में कीचड़ या कीचड़ में सड़क बता पाना मुश्किल मामला बसना ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटांगीपाली,पदरडीह से है

आंगनबाड़ी का पम्प भी ख़राब सरपंच नहीं दे रहा ध्यान

देशराज दास बसना: बरसात का मौसम शुरू होते ही इन दिनों अधिकांश गांवों की बीच गलियां तथा मुख्य मार्ग कीचड़मय हो गया है। जहाँ गाँव की गलियों में लोगों का चलना भी मुश्किल हो रहा है।

वर्तमान में बसना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिटांगीपाली आश्रित गांव पदरडीह की गली का नजारा कुछ इसी तरह हो गया है, जिससे ग्रामीणजनों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।बरसात शुरू होते ही अधिकांश गाँव जहाँ सीसी रोड नहीं बना है, वहाँ के ग्रामीण कीचड़ से परेशान रहते हैं।

गाँव के मुख्य मार्ग कीचड़ होने से ग्रामीणों को काफी परेशांनी का सामना करना पढ़ रहा है साथ ही अंचल के कई गाँवों में ऐसा नजारा देखने को मिल जायेगा।

ताजा मामला ग्राम बिटांगीपाली में देखने को मिला जहां पर गांव की मुख्य गली पूरी तरह कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिसके कारण लोगों का गली में चलना भी दूभर हो गया है। वहीं इस ग्राम में सीसीरोड भी आधे दूर तक ही बनाया गया है।

ग्रामीणों एवं उपसरपंच वीरेंद्र साव ने बताया कि गांव में प्रवेश करते ही कीचड़ का साम्राज्य देखने को मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि थोड़ी सी भी बारिश होने के बाद ग्रामीणों को अपने घर से बाहर निकलना भारी पड़ रहा है। कीचड़ के कारण सड़क पर फिसलन एवं गाड़ी को फंसता हुआ भी देखा जा सकता है।

दोपहिया वाहन चालक बहुत ही संभलकर कीचड़युक्त मार्ग से गुजरते हैं। इस मार्ग पर प्रतिदिन बच्चे स्कूल जाते है, जो किसी तरह किनारों से बचते हुए निकलते हैं। इसके बावजूद भी कई बच्चे कीचड़ में गिरकर अपने कपड़े खराब कर लेते हैं।

केवल यही नहीं उप सरपंच के घर के सामने भी ऐसा हाल है कि लोगों को उनके घर तक जाने के लिए भी बहुत अधिक परेशानियों से होकर जाना पड़ता है। गाँव का मुख्य मार्ग इतना अधिक कीचड़मय हो गया है कि सड़क में कीचड़ है या कीचड़ में सड़क है, यह बता पाना मुश्किल है।

  • इस संबंध में जानकारी के लिए बिटांगीपाली सरपंच अलेख वर्गे को फ़ोन के माध्यम से जानकारी लेने के लिए उनको कॉल किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया

आपको बता दें जल्द ग्राम पंचायत बिटांगीपाली का खुलासा किया जायेगा जितने भी किए गए कार्यों का जानकारी लेकर फिर से खबर लिखी जाएगी आपको बता दें पदरडीह आंगनबाड़ी केंद्र का पंप भी खराब हो गया है उसे भी सरपंच के द्वारा अनदेखा किया जा रहा है .

जबकि मौखिक रूप से सचिव ने बताया की पम्प को बनाने के लिए उनके द्वारा को सरपंच अलेख वर्गे को रकम दिया जा चुका है फिर भी सरपंच पंप को नहीं बनवा रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने बताया कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है बच्चों के भोजन बनाने के लिए काफी दूर से पानी लाना पड़ रहा है

Back to top button