छत्तीसगढ़

रायपुर : तुमाखुर्द जलाशय के जीर्णोंद्धार के लिए 2.65 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क :छत्तीसगढ़ शासन के जल संसाधन विभाग मंत्रालय द्वारा दुर्ग जिले के धमधा विकासखण्ड स्थित तुमाखुर्द जलाशय क्रमाकं एक के जीर्णाेंद्धार एवं नहर लाईनिंग के 2 करोड़ 65 लाख 74 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति मुख्य अभियंता महानदी कोदावरी कछार को रायपुर को दी गई है।

इस कार्य को पूरा कराए जाने से 104 हेक्टेयर रकबा में सिंचाई की कमी को पूरा करने के साथ ही बचत जल से 12.53 हेक्टेयर में अतिरिक्त सिंचाई सहित कुल 219 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए जलापूर्ति होगी।

 

 

 

Back to top button