बसना
बसना: प्राथमिक शाला करनापाली में मनाया गया संविधान दिवस

बसना विकास खण्ड के अंतर्गत आने वाले विद्यालय शासकीय प्राथमिक शाला करनापाली में शासन के निर्देशानुसार 72 वां संविधान दिवस 26 नवंबर 2021 को मनाया गया ।
विद्यालय प्रभारी प्रधान पाठक वीरेंद्र कुमार कर ने संविधान दिवस की प्रस्तावना का वाचन कर संविधान के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं द्वय शिक्षक गिरधारी साहू, आशाराम पटेल ने भी संविधान के महत्व को बताते हुए एल सी डी टी व्ही के माध्यम से सभी छात्रों, गणमान्य नागरिकों को संविधान निर्माण, महत्व एवं उनके उपयोगिता को दिखाया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सरपंच खीरसागर पटेल (ग्राम पंचायत करनापाली),सुरीतराम नेताम,बिन्नूकुमार पटेल, कमलाबाई नेताम, सुलोचना पटेल, संजना नेताम, कार्तिकमती नेताम सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। उक्त जानकारी विद्यालय के प्रसार प्रचार प्रमुख गिरधारी साहू जी ने दी।