बसना: 5 दिन का आश्वासन देकर भूल जाते है पंचायत प्रतिनिधि , गली में कीचड़ जस का तस
1माह में समस्या का निराकरण नहीं होने पर पंचायत कार्यालय के सामने धरना में बैठने कि चेतावनी।

बसना: ग्राम पंचायत रेमडा में पंचायत स्तरीय समस्या निवारण शिविर लगाया गया जिसमे टांडापारा वार्ड वासियों ने सरपंच सचिव एवम् जनपद सदस्य सोहन पटेल को टांडापारा वार्ड 15 रोहित घर से पंचराम परमार घर तक गली में 150 मीटर का सी सी रोड़ गली कंक्रीट कराने को लेकर आज पुनः आवेदन देकर पूर्व में दिए आवेदन और आश्वासन को याद दिलाया।
गौरतलब है कि यह गली में हमेशा कीचड़ रहता है एवम् अत्यंत खराब हैं जिसे लेकर वार्ड वासियों ने पूर्व में कई बार सरपंच सचिव एवम् जनपद सदस्य को मौखिक एवम् लिखित आदेवन देकर समस्या से अवगत कराए थे परन्तु इन जनप्रतिनिधि द्वारा 15 दिन में कार्य प्रारंभ कराने का आश्वासन देकर भूल जाते है, और गली में कीचड़ आज भी जैसे के वैसे बना हुआ है इन जनप्रतिधियो के द्वारा आश्वासन तो दिया जाता है परन्तु इसे लेकर कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है, जिससे देखते हुए वार्ड वासियों में आक्रोस का माहोल हैं।
चुकी अब वार्ड वासी आश्वासन से त्रस्त है ।उक्त वार्ड में सी सी निमार्ण कराने को लेकर कई बार सचिव द्वारा भी जानकारी मांगा जाता रहा है, जिससे गली कि लम्बाई गली का नक्शा आदि जानकारी समय पर दे दिया जाता है परंतु गली में सी सी रोड़ या पेवर ब्लॉक नहीं हो पाया है।
गली को बनाने वार्ड के खेमराज , माखन, देसिंग , कुनसिंह, बसंत , रामप्रसाद, हरजी, पीताम्बर, लखन, राजेश, चमरसिंह, मोहन, राजू,पंचराम, मिनकेतन , हेमलाल , रोहित, लक्ष्मण, आदि लोगो ने मांग कि है, 1 माह में समस्या का निराकरण नहीं होने पर ग्राम पंचायत कार्यालय के सामने धरना में बैठने की बात कही है ।