पिथौराबसना

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आपसी भाईचारा एवं मित्रता का संदेश देता है। एक दूसरे को अपने परिवार का सदस्य मानकर सेवा और सहयोग करना चाहिए-डॉ.सम्पत

पिथौरा: बसना विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सावित्रीपुर में अष्टप्रहरी नामयज्ञ कार्यक्रम का आयोजन रखा गया। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ.सम्पत अग्रवाल शामिल होकर श्रीकृष्णजी का विधिवत पूजा-अर्चना की तथा ग्रामवासियों की खुशहाली की कामना की।आयोजक समिति ने श्रीफल, पुष्पहार व अंगवस्त्र से स्वागत सम्मान किया।

डॉ. सम्पत अग्रवाल ने कहा कि श्रीहरि के कीर्तन भजन से जीवन में सुख समृद्धि एवं घर में शांतिपूर्ण वातावरण बना रहता है, हमें आध्यात्मिक,व्यावहारिक सांस्कृतिक ज्ञान के लिए श्रीहरि भजन के साथ साथ रामचरित्र मानस कथा एवं भगवत गीता का पाठ करना चाहिए। इससे अच्छा संस्कार का संचार होता है और यह आने वाली पीढ़ी के लिए आवश्यक है। हम सभी को अपने बड़े बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि हम उनके आशीर्वाद से समाज में सम्मानित एवं सफल व्यक्ति के रूप में स्वीकार किये जाते हैं। हमे सभी व्यक्ति एवं प्राणी के लिए समभाव एवं सेवाभाव रखना चाहिए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन आपसी भाईचारा एवं मित्रता का संदेश देता है। एक दूसरे को अपने परिवार का सदस्य मानकर सेवा और सहयोग करना चाहिए।

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने आगे नीलांचल सेवा समिति के द्वारा किए जा रहे समस्त जनसेवा कार्यों नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा,निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन,खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने खेलों का आयोजन,शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान इत्यादि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी एवं अपने परिवार की स्वस्थ जिंदगी के लिए नीलांचल सेवा समिति में अधिक से अधिक सदस्यता लेकर लाभ लेने एवं स्वस्थ रहने की बात कही।

इस दौरान सेक्टर प्रभारी किरण पटेल, सह प्रभारी किशोर कानूनगो, उमेश मिश्रा महाराज, नित्यानंद प्रधान, गौरांगो मिर्धा, ग्राम प्रभारी गोकुलानंद प्रधान, दिर्जोधन भोई, जगदीश निषाद, दिलीप प्रधान, कीर्तन बाग, प्रेम सिंह सिदार, मंगलू यादव, बालेश्वर निषाद, छबिराम साहू, कर्ण बारीक, गिरी प्रधान, ललित मिश्रा, केशरंजन मिश्रा,कीर्तन प्रेमी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!