बसना: कुरचुण्डी में नीलांचल कार्यालय का शुभारंभ, उमड़ा जन सैलाब,सम्पत अग्रवाल ने कार्यालय उद्घाटन कर बुजुर्गों का किया सम्मान
माताओं ने घर के द्वार पर आरती उतारकर श्रीफल भेटकर किया आत्मीय स्वागत

बसना. छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में नीलांचल सेवा समिति का एक और नया कार्यालय ग्राम कुरचुण्डी में सेक्टर में जनसेवा कार्य के लिए शुभारंभ किया गया। नीलांचल भवन बसना से बंसुला, परसकोल, बरोली होते हुए कुरचुण्डी सैकड़ो की संख्या में विशाल बाईक रैली धूमधाम से निकाली गई।
कुरचुण्डी पहुंचने पर सर्वप्रथम नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक श्री संपत अग्रवाल का कीर्तन, ढोल-नगाड़े एवं डीजे के साथ जय जगन्नाथ स्वामी जय नीलांचल का जयकारा लगाते हुए समस्त क्षेत्रवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। ग्राम के माता-बहनों ने अपने घर के द्वार पर आरती उतारकर, पुष्पहार के साथ श्रीफल भेंट कर अतिथि देवोभवः के तर्ज पर आत्मीय स्वागत किया।
तत्पश्चात संपत अग्रवाल के द्वारा फीता काटकर भगवान जगन्नाथ स्वामी जी के पूजा पाठ करके नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। श्री अग्रवाल ने आम जनता को संबोधित करते हुए नर सेवा नारायण सेवा करते हुए कुरचुण्डी ग्राम में नवीन कार्यालय का शुभारंभ किया गया है, इस सेक्टर कार्यालय अंतर्गत 20 से अधिक ग्राम के लोगों को इस कार्यालय से मदद मिलेगा। श्री अग्रवाल ने कहा कोविड19 की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बसना क्षेत्र में 18 कार्यालय का शुभारंभ किया जा रहा है ताकि स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा सहित खेलकूद को बढ़ावा देते हुए आमजन की मूलभूत समस्याओं को समाधान करते हुए सम्बन्धित अधिकारी तक पहुचाने का कार्य नीलांचल के सेक्टर प्रभारी व ग्राम प्रमुख द्वारा किया जाएगा।
स्वास्थ्य से संबंधित आपातकालीन सेवा उपलब्ध कराना पहली प्राथमिकता है। नीलांचल सेवा समिति द्वारा परिचय पत्र बनाया जा रहा है जिससे छत्तीसगढ़ के अत्यधिक अस्पतालो में इलाज हेतु सुविधा दी जाएगी। इसी कार्ड के माध्यम से ईलाज की सुविधा तत्काल प्रदाय होगी. गरीब एवं निःशक्तजनों का ईलाज निःशुल्क करवाने की बात कही। वहीं ग्राम के युवाओं समेत वरिष्ठजनों ने नीलांचल सेवा समिति के जनहित कार्य से अत्यधिक प्रभावित हुए और सदस्य बनने आगे आए. कार्यक्रम के दौरान सम्पत अग्रवाल ने 100 से अधिक बुर्जुर्गो का साल श्रीफल से सम्मान कर आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से विशिष्ट अतिथि रायपुर से अशोक अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र साहू, भूतपूर्व सैनिक वेणुधर साहू, सेक्टर प्रभारी भोजकुमार साव, स्वप्निल तिवारी, विद्याधर प्रधान, धनमाली साव, सुमित अग्रवाल, वेदराम कोसरिया, सतीश प्रधान, कन्हैया प्रधान, चमन सेन, सोनु छाबड़ा, प्रमोद प्रधान, किरण पटेल, संतोष मांझी, उपेन्द्र साव, कमलध्वज पटेल, खोलबाहरा निराला, भोजकुमार साव, बिरेंद्र नायक, उत्तर कुमार पटेल, संतलाल नायक, शिव किशोर साहू, आनंद अग्रवाल, गोलू अग्रवाल, कन्हैया पटेल, अजय प्रधान, लोकनाथ साव, तिलक पटेल, मोहित पटेल, विजय चौधरी, किशोर कानूनगो, कमल साहू, बृजेन्द्र प्रधान, शिशुपाल प्रधान, राजेश पटेल, तुलाराम सिन्हा, सोनू तिवारी, हरजिन्दर सिंह, प्रताप साव, रविलाल चौहान, शौकीलाल बगर्ती, कृष्णलाल पटेल, नरेन्द्र साहू, विजय पटेल, लखन परमार, किशोर प्रधान, नीलमणी प्रधान, टीकाराम दास, विनोद प्रधान, मीडिया सलाहकार जर्नलिस्ट प्रकाश सिन्हा, कुरचुण्डी सेक्टर के प्रभारी भोजकुमार साव, कमल साहू, ब्रजेंद्र प्रधान, चमन सेन, भोज कुमार साव, जगतराम पटेल, कमलेश साव, हेमचन्द साव, जयन्त साव, धनश्याम साव, हिमेशराम साव, सुभाष साव, पुनित राम डड़सेना, अभिराम बुडे़क, रमेश साहू, नवनीत साहू, अच्युतानंद भोई, निमाईचरण भोई, इन्द्र कुमार साहू, ब्रजमोहन यादव, निरंजन चौहान, राजेश यादव, हिराराम साव, किशन चौहान, परमानंद पटेल, बहादुल सिदार, रथलाल नायक, जयकान्त भोई समेत हजारों की संख्या में ग्रामवासी उपस्तिथ थे।