छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की पुष्टि, अलर्ट पर प्रशासन, अब तक 11 राज्यों में फैला संक्रमण

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क। देश में बर्ड फ्लू का खतरा लगातार बढ़ रहा है. शु्क्रवार को छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में भी बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है. जिले के गिधाली गांव के जीएस पोल्ट्री फॉर्म में 210 मुर्गियों की मौत के बाद लिए गए 5 मुर्गियों की सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद से अब जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है. बर्ड फ्लू का संक्रमण अन्य पक्षियों में न फैले इसलिए 1 किलोमीटर की परिधि में आने पोल्ट्री फॉर्म व घरों में पाले जाने वाले मुर्गियों को सर्वे कर मारा जाएगा.
वहीं, बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद प्रशासन ने पोल्ट्री फॉर्म को पूरी तरह सील कर दिया है.
साथ ही पोल्ट्री के अंदर आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसके अलावा पोल्ट्री फॉर्म में रहने वाले कर्मचारियों को आइसोलेशन में रहने के निर्देश दिए हैं. नियमों का पालन हो सके, इसलिए संबंधित अधिकारियों को भी आदेश जारी कर दिए गए हैं.
आपको बता दें कि बालोद जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद जिला प्रशासन ने देर रात को इमरजेंसी बैठक बुलाई थी. जिसमें पुलिस प्रशासन के अफसर भी मौजूद थे. इधर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर 10 किलोमीटर की परिधि में पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है.
इसके अलावा यहां से गुजरने वाली प्रत्येक गाड़ियों की तलाशी की जा रही है, ताकि किसी गाड़ियों में पोल्ट्री फॉर्म से संबंधित किसी तरह की सामग्री या मुर्गियों का परिवहन ना हो. बता दें कि बर्ड फ्लू से प्रभावित हुए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है.