बसना

नवनिर्वाचित बंसूला सरपंच के अथक प्रयास से बंसूला -बंसूला डीपा के जनताओं के लिए सुरंगी नाला बन गया लबालब बहता तालाब

आई टी आई अटल आवास मार्ग के सुरंगी नाले में सात से आठ फिट गहरा स्वच्छ बहता जल कार्तिक नहाने के लिए उत्तम स्थल बना

बसना। जल ही जीवन है इसके बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है नदी व तालाब जल स्रोत के प्रमुख केंद्र हैं। इनसे न सिर्फ नहाने धोने और सिंचाई का कार्य होता है बल्कि नदियों के कछारों पर सनातन सभ्यता पल्लवित एवं पुष्पित हुई है।कार्तिक माह अवसर पर बंसूला गांव के लोग नदियों एवं तालाबों में भगवान सूर्य को अ‌र्घ्य देते हैं। ऐसे में नदी जल स्रोतों का रखरखाव होना चाहिए। इसके बिना नदी व तालाब बर्बाद होते जा रहे हैं।

बंसूला ग्राम पंचायत के वर्तमान कार्यकाल के महिला सरपंच श्रीमती रजनी जन्मजय साव जी विकास की देवी बनकर बंसूला में लगातार सीसी सड़क बनाकर जहां कच्चे मार्गो को कीचड़ से मुक्त कर रहे है वहीं नए तालाबों का निर्माण करते हुए आई टी आई -अटल आवास मार्ग में स्थित सुरंगीनाला जहां पटकर अस्तित्व खो दिया था उसे इस बीते गर्मी माह में खोद कर पुनः जीर्णोद्धार बंसूला के पूर्व जनपद सदस्य श्री जन्मजय साव जी के द्वारा किया गया जिस उन्हे कुछ लोगों का विरोध भी झेलना पड़ा था ,सुरंगी नाला धोबीघाट में स्वच्छ बहता जल आज सात से आठ फ़ीट भरा हुआ है जो कि जनताओं के लिए कौतूहल का विषय बना हुआ है

सरपंच श्रीमती रजनी जन्मजय साव जी ने प्रेस मीडिया को बताया कि परंपरागत तालाबों और नदी नालों को संरक्षित करने, नदियों को उथली होने से बचाने तथा जल छाजन योजना को कारगर बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास जरूरी है। इसके बिना जल संकट से निदान नहीं पाया जा सकता है।

 

Back to top button
error: Content is protected !!