देश-विदेश
कोरोना के बाद देश में चांदीपुरा वायरस 44 बच्चों की मौत इन 3 राज्यों में फैला इसका कहर

कोरोना के बाद देश में चांदीपुरा वायरस बच्चों पर कहर बनकर टूट रहा है। इसका सबसे ज्यादा प्रकोप गुजरात (Chandipura Virus in Gujrat) में देखने को मिल रहा है। गुजरात में तीन हफ्ते से चांदीपुरा वायरस का कहर जारी है।
मिडिया रिपोट्स के अनुसार अब तक 44 बच्चों की मौत हो चुकी है। वहीं 124 केस आए हैं, जिनमें से 54 का इलाज अब भी जारी है।
वहीं देश के तीन राज्यों में वायरल का प्रकोप देखने को मिल रहा है। गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी इसके मरीज मिलने शुरू हो गए हैं। चांदीपुरा वायरस की खबर आने के बाद से पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। देश की हेल्थ एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।