बसना: 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक व्यक्ति गिरप्तार

बसना: पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव व पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सरायपाली विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बसना उप निरीक्षक विनोद नेताम द्वारा क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ, शराब बिक्री पर लगातार कार्यवाही की जा रही है कि दिनांक 24.09.2022 को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम तोषगांव से बेल्डीह पठार रोड चौक तिराहा के पास अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री वास्ते रखे है
सूचना पर रेड कार्यवाही कर आरोपी उलाल मिरी पिता गणेशराम मिरी उम्र 31 साल निवासी बेल्डीह पठार थाना बसना जिला महासमुंद छ0ग0 को अवैध हाथ भठ्ठी निर्मित महुआ शराब के साथ पकडा गया जिसके कब्जे से एक सफेद कलर के थैले के अंदर रखे दो नग पांच-पांच ली0 वाली पीला कलर के प्लास्टिक जरकीन में 5, 5 लीटर कुल 10 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 2000 रूपये को जप्त कर
इस मामले में आरोपी के विरूध्द अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर रिमाण्ड पर भेजा गया।
संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी उप निरीक्षक विनोद नेताम, प्र0 आर0 संतोष कुमार यादव, आरक्षक नरेश बरिहा, सूरज निराला द्वारा की गई ।