रायपुर

आयुष महाविद्यालय में फीस बढ़ोतरी को लेकर मेडिकल विद्यार्थी उतरे सड़क पर

फ़ीस को लेकर मेडिकल के विद्यार्थी परेशान, छात्रों पर बना दबाव

रायपुर में आयुष महाविद्यालय,शुयश कॉलेज कुम्हारी द्वारा फीस बढ़ोतरी को लेकर मेडिकल स्टूडेंट सड़क पर धरने पर बैठे हुए हैं उनका कहना है कि जब लॉकडाउन था तो ये स्टेटमेंट दिया था कि केवल ट्यूशन फीस लिया जाएगा जिसके लिए पूरे विद्यार्थी सहमत थे लेकिन लॉकडाउन हटने के बाद यह कहा जाता है कि आपको और चार्ज देने पड़ेंगे जैसे देवोलपमेंट फीस, लाइब्रेरी फीस और अन्य फीस ऐसे तमाम फीस को जोड़कर छात्रों से पैसे वसूल किया जा रहा है

छात्र अब करे तो करे क्या एक तरफ कोरोना महामारी ने सबकी नौकरी छीन ली, तो किसी का व्यापार छीन लिया, छात्र पर यह दबाव बनता है कि लॉकडाउन के बाद अब वे फीस लाए तो लाए कहां से

Back to top button