अपराधदेश-विदेश

शर्मसार: प्रिंसिपल ने स्कूल में सातवीं की छात्रा से किया दुष्कर्म

छत्तीसगढ़ भूमि डेस्क: राजस्थान के झूंझनू जिले में गुरु और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां 31 वर्षीय सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल पर कक्षा सातवीं में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। पीड़ित के परिजनों की शिकायत पर के आरोपी प्रिंसपिल केशव यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मिडिया के अनुसार आरोप है कि प्रिंसिपल बीते कई दिनों से पीड़िता को अश्लील मैसेज भेज रहा था और छेड़छाड़ करने का प्रयास कर रहा था। फिर एक दिन प्रिंसिपल ने पढ़ाने के बहाने के बहाने छात्रा को स्कूल जल्दी बुला लिया था। इसके बाद उसने स्कूल कैंपस में ही छात्रा के साथ गलत काम को अंजाम दिया। इसके बाद छात्रा ने अपनी कजिन और मां से पूरी घटना बताई। जिसके बाद परिजनों ने चाइल्ड हेल्थ हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत की।

नाबालिग छात्रा ने अपने बयान में बताया कि उसने स्कूल के दो अध्यापकों से इस बात की शिकायत की थी। लेकिन उन्होंने छात्रा की मदद करने के बजाए उसे किसी और से न बताने की धमकी दी। सिर्फ इतना ही नहीं, दोनों ने उसका मोबाइल लेकर मैसेज भी डिलीट कर दिया।

एसएचओ ने बताया कि आरोपी केशव यादव अलवर जिले का निवासी है उसे गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया गया है। शिक्षक के खिलाफ यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (POCSO) अधिनियम की धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!