महासमुंद

महासमुंद: ड्यूटी में लापरवाही के कारण सैनिक निलंबित

महासमुंद. ज़िला सेनानी नगर सेना महासमुंद ने सैनिक डुमानसिंह भोई को सजग रहकर ड्यूटी नही करने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।इस आशय के आदेश कार्यालय ज़िला सेनानी नगर सेना महासमुंद से जारी कर दिए गए है । नगर सेना सैनिक  डुमानसिंह भोई ने शासकीय बाल संप्रेक्षण गृह ( बालक) बरोंडा बाज़ार महासमुन्द में 14 अक्टूबर को अपने कार्य पर सजग रहकर ड्यूटी नही की इस कारण 9 बालक बाल संप्रेक्षण गृह से भाग गए । ऐसा सिद्ध पाए जाने के कारण निलंबन की कार्रवाई की गयी । उन्हें निलंबन अवधि में किसी प्रकार के मानदेय/गुज़ारा भत्ता देय नही होगा ।

 

 

 

Back to top button