महासमुंद

महासमुंद : हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन चलाने वाले चालकों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

दोपहिया वाहन चालक जरूर लगाएं हेलमेट - कलेक्टर श्री सिंह

महासमुंद. कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज यहाँ जिला मुख्यालय  स्थित सर्किट हाउस महासमुंद -बागबाहरा मुख्य सड़क पर सुरक्षित तरीक़े से हेलमेट पहन कर  यातायात नियमों का पालन करने वाले दोपहिया वाहन चालकों को शॉल्, श्रीफल एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।उनके साथ मुख्य कार्य पालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री आकाश छिकारा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्य अधिकारी डॉ. एन.के. मंडपे कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण श्री एस.आर.सिन्हा, जिला परिवहन अधिकारी श्री आर.के. ध्रुव, आरईएस के कार्यपालन अभियंता श्री भोला प्रसाद चंद्राकर, ने भी हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को सम्मानित किया ।

उन्होंने आते-जाते वाहन चालकों को सुरक्षित तरीक़े से रोकते हुए कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात के नियमों का पालन करें। वाहनों को तकनीकी रूप से ठीक रखें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें। हम सभी को स्वयं अपने अंदर सुधार लाना होगा। इसका असर पूरे समाज पर दिखाई पड़ेगा कलेक्टर ने बिना हेलमेट पहन कर दुपहिया वाहन चलाने वाले लोगों को आगे से हेलमेट और यातायात नियमों का पालन करने का संकल्प दिलाया।ऐसे लोगों ने आगे से हेलमेट पहन कर वाहन चलाने का संकल्प लिया। कलेक्टर श्री सिंह के हाथ सम्मान होने पर श्री ओमप्रकाश  विश्वकर्मा बोले कि उनका कोसरंगी गाँव में फ़ैंसी स्टोर की दुकान है।

ये भी पढ़े: प्रदेश के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ.एस.एस.पाढ़ी 9 अक्टूबर को सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक बसना अग्रवाल नर्सिंग होम में उपस्थित रहेंगे साथ ही डॉ.शिवेन्द्र वर्मा उपस्थित रहेंगे राशन कार्ड आयुष्मान कार्ड द्वारा निशुल्क इलाज की सुविधा, आप रजिस्ट्रेशन के लिए संपर्क कर सकते हैं.टच करे

घर से कही बाहर वाहन से जाने पर वे नियमित रूप से हेलमेट पहनते है और यातायात नियमों का पालन करते है। उन्होंने कहा कि हेलमेट पहन कर वाहन चलाने से थकान नहीं होता। सभी को अपने दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। इससे दुर्घटना से बचाव भी होता है। वही सम्मानित  31 वर्षीय श्री पुरुषोत्तम साहू बागबाहरा जो काम से जा रहे थे। उन्होंने ज़िला प्रशासन की इस अच्छी पहल की तारीफ़ करते हुए कहा की उनके दोस्त के भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी। वह बिना हेलमेट के मोटर सायकल चला रहे थे। उसके बाद वे हमेशा हेलमेट पहन कर ही अपनी मोटर सायकल चलाते है और अन्य लोगों को भी हेलमेट पहनने की समझाईश देते है। बिना हेलमेट पहने वाहन चालकों ने जीवन भर हेलमेट पहन कर अपनी दुपहिया वाहन चलाने का भी संकल्प लिया। इसी तरह पतेरापाली के श्री रूपेश कुमार यादव, तुलसी बाराडेरा के श्री लेखराम तोड़े, बागबाहरा के श्री दिलीप कुमार गजेन्द्र एवं श्री कमल नारायण यादव जो हेलमेट पहनकर मोटर सायकल में थे उन्हंे भी सम्मानित किया गया।

ये भी पढ़े: दिनांक 09 अक्टूबर को पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं.टच करे

कलेक्टर श्री सिंह ने आने-जाने वाले नागरिकों को रुकवा कर दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट अनिवार्य रूप से पहनने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि सड़क पर चलते हुए यातायात नियमों का पालन करना अनिवार्य है। सडक पर सुरक्षित यात्रा कराना ही पुलिस एवं जिला प्रशासन की मंशा है। कलेक्टर ने कहा कि हेलमेट पहनने वाले को सम्मान देने से न पहनने वाले को प्रेरणा मिलेगी। सम्मान का यह सिलसिला जारी रहेगा।

Back to top button