अपराध
शराब बनाने से मना करने पर मारपीट मामला दर्ज

सरायपाली/सिंघोड़ा 17 अगस्त।सिंघोड़ा थाना अंतर्गत ग्राम कस्तुराबहाल में जंगल में शराब बना रहे व्यक्ति से शराब क्यों बना रहे हो कहने पर मारपीट की गई. जिसके बाद प्रार्थी ने मामला दर्ज कराया है. मिली जानकारी के अनुसार 15 अगस्त को लखपति साहू गावं के पास जंगल में बकरी चराने गया था. जहाँ गांव के विश्वनाथ महार जंगल में शराब बना रहा था. जिसे क्यों बना रहा है बोलने पर कुछ नहीं बोला.
इसके बाद जब लखपति साहू शाम को अपना बकरी चराकर घर आ गया,व घर से मुर्गी लेकर जब वह वापस आ रहा था कि करीबन शाम 06:00 बजे गली में विश्वनाथ महार द्वारा शराब बनाने से मना करने की बात को लेकर मां, बहन की गंदी गंदी गाली गलौच कर मारपीट किया गया. जिसकी शिकायत पर आरोपी विश्वनाथ महार के विरुद्ध अपराध धारा 294,323 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.