सरायपाली
सरायपाली: हमारे जमीन में पाइप नहीं बिछाने देंगे कहकर महिला से किया मार-पीट

सरायपाली: वीना बताया की वह ग्राम बालसी में रहती है दिनांक 01/10/2022 के सुबह 08:30 बजे वह घर में काम कर रही थी कि उसी समय राधेश्याम एवं उसकी पत्नि पूरतबाई दोनों मिलकर नल के पाईप को हमारे हिस्से के जमीन में नहीं जाने देंगे कहकर उसको अश्लील गाली गलौच करते जान से मारने की धमकी दिये एवं राधेश्याम ने बांस के डंडा से उसको मारा जिससे उसके गले के पास चोट लगा। जिससे वह बेहोश हो गई थी।
इस मामले पर पुलिस ने प्रार्थिया बताये अनुसार अपराध धारा 294-IPC, 323-IPC, 34-IPC, 506-IPC महिला से मार पिट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है।