बसना

बसना: बाहक कार्यक्रम में पहुंचे संपत अग्रवाल, दो गांवों को एक कर पेश की मिसाल!

बसना। ग्राम चिखली में प्रत्येक वर्ष कीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। कुछ वर्ष पहले गांव दो भागो मे विभाजित हो गया था जिसके चलते गांव के सभी कार्यक्रम सही रूप नहीं हो पाते थे। गांव के बुजुर्गो ने ग्रामीणवासियो को एक करने की ठानी अंततः पूरा गांव एक हो गया। इस खुशी की माहौल को देखते हुए ग्रामीणों ने बाहाक कार्यक्रम आयोजन किया।

ये भी पढ़े: भारती हॉस्पिटल सरायपाली में किडनी और मूत्र संबंधित रोग रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष शर्मा बुधवार 6 अक्टूबर को अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में ‘एकता’ होना अति आवश्यक है। गांव की एकता ही मनुष्य को आगे लेकर जाती है, और विकास का मात्र एक साधन गांव की एकता है।
इस अवसर पर कन्हैया प्रधान सेक्टर प्रभारी, बीरेंद्र नायक सेक्टर प्रभारी, राजकुमार विशाल, रूपा नंद विशाल, जगदीश भोई, देवराज, गुरु चरण प्रधान, साद राम बरिहा, पदुमला साहू, नयन प्रधान, रक्षपाल विशाल, निवेदन, जय मंगल भोई, प्रकाश विशाल, दिनेश प्रधान, सरजू विशाल, जय लाल सेठ, घुमनू बरिहा आदि ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े: राशन कार्ड,स्मार्ट कार्ड द्वारा नि:शुल्क ऑपरेशन अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में अब और कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पथरी एवम मूत्र संबंधित रोगों की जांच एवम ऑपरेशन के लिए डॉ. तुषार दानी ऑपरेशन के लिए अग्रवाल नर्सिंग होम बसना में प्रतिदिन उपलब्ध रहेंगे आप रजिस्ट्रेशन हेतु संपर्क कर सकते हैं

Back to top button
error: Content is protected !!