बसना: बाहक कार्यक्रम में पहुंचे संपत अग्रवाल, दो गांवों को एक कर पेश की मिसाल!

बसना। ग्राम चिखली में प्रत्येक वर्ष कीर्तन महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा था। कुछ वर्ष पहले गांव दो भागो मे विभाजित हो गया था जिसके चलते गांव के सभी कार्यक्रम सही रूप नहीं हो पाते थे। गांव के बुजुर्गो ने ग्रामीणवासियो को एक करने की ठानी अंततः पूरा गांव एक हो गया। इस खुशी की माहौल को देखते हुए ग्रामीणों ने बाहाक कार्यक्रम आयोजन किया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष शामिल हुए। श्री अग्रवाल ने ग्रामवासियो को संबोधित करते हुए कहा कि गांव में ‘एकता’ होना अति आवश्यक है। गांव की एकता ही मनुष्य को आगे लेकर जाती है, और विकास का मात्र एक साधन गांव की एकता है।
इस अवसर पर कन्हैया प्रधान सेक्टर प्रभारी, बीरेंद्र नायक सेक्टर प्रभारी, राजकुमार विशाल, रूपा नंद विशाल, जगदीश भोई, देवराज, गुरु चरण प्रधान, साद राम बरिहा, पदुमला साहू, नयन प्रधान, रक्षपाल विशाल, निवेदन, जय मंगल भोई, प्रकाश विशाल, दिनेश प्रधान, सरजू विशाल, जय लाल सेठ, घुमनू बरिहा आदि ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।