बसना

बसना: मंडी के टीम ने भंवरपुर उड़ेला के पास से रात्रि 10 बजे 80 पैकेट सरना धान जप्त की

बसना: अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमंत नंदनवार के मार्गदर्शन में मंडी बसना एवम फूड इंस्पेक्टर की टीम ने रात्रि गस्त के दौरान खरीदी केंद्र रोहीना के पास ग्राम भौरा दादर से झार उड़ेला के पास से ट्रेक्टर एवम ट्राली क्रमांक सी जी 06जी डी 7800 में 80 पैकेट सरना धान को रात्रि 10 बजे संतलाल पटेल भौरा दादर से जप्त कर खरीदी प्रभारी रोहिना के सुपुर्द में दिया गया।

खाद्य निरीक्षक ललिता शर्मा मंडी उप निरीक्षक दिनेश साहू, खुलूराम यादव,वाहिद दयाला के द्वारा कार्यवाही की गई। इस टीम ने अबतक 7 वाहन व 2000 बोरा धान जप्त कर चुकी है।

Back to top button