चुम्मन साहू को ईंट भट्टे से छुड़वाने दिया आवेदन : अंकित

महासमुंद। बागबाहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के प्रथम अध्यक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी अंकित बागबाहरा ने बताया कि पलायन की विभीषिका लगातार लोगों को लील रही है ।ग्राम कसेकेरा निवासी चुम्मन साहू और उसके परिवार के सदस्य क्रमश पत्नी ममता साहू, पुत्र हेमंत साहू ,पुत्री चित्रागंना साहू, इस प्रकार कुल चार सदस्य उत्तरप्रदेश के ग्राम बनपुरवा जिला प्रयागराज ईट भट्टा में कार्य करने गये हुए हैं ।
लेकिन अचानक चुम्मन साहू का स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण वह कार्य करने मे असमर्थ हो गया हैं ऊपर से ईट भट्टा मे किये गये मजदूरी का भुगतान भट्टा सरदार ने करने से मना कर दिये जाने सें चुम्मन साहू और उसके परिवार पर भुखो मरने की नौबत आ चुकी है । और अब वो लौटना चाहता है जिसे ग्राम बनपुरवा जिला प्रयागराज ईट भट्टा मालिक कैलाश ने साफ मना कर दिया है । भट्टा मालिक चुम्मन साहू और उसके परिवार के साथ कुछ अनहोनी घटना न कर दे ।
इस भय से उसके परम मित्र ग्राम धौराभाटा निवासी प्रेम सिंग ठाकुर ने अंकित बागबाहरा से सारी बातों से अवगत करवाया जिस पर संज्ञान लेते हुए अंकित बागबाहरा ने तत्काल बागबाहरा एस डी एम श्री जायसवाल से बात कर एक आवेदन पर सौपा है व तत्काल पीड़ित को मदद की अपील की है । जिस पर तत्काल कार्यवाही का आश्वाशन श्री जायसवाल ने दिया ।उस समय अंकित बागबाहरा के साथ प्रेम सिंग ठाकुर और तूफान दीवान उपस्थित थे