महासमुंद/सरायपाली: 24 घंटे केअंदर चोरी गये 20,06,550 रूपये और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता

महासमुंद/सरायपाली। पुलिस ने अपनी सजगता से 24 घंटे के अंदर चोरी गये 20,06,550 रूपये और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। सरायपाली पुलिस ने इस मामले में चोरी की घटना गंभीरता लेते हुए आरोपी जलगढ़ रोड के पास गिरफ्तार किया है।जिसका नाम संजय यादव जिसके पास से चोरी किये 20,06,550 रूपये को बरामदगी पुलिस ने की है। शहर के सरायपाली निवासी सुमीत बाजार के संचालक बिहारी लाल अग्रवाल ने 14 फ़रवरी को सरायपाली थाना में अपने दुकान में चोरी होने की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
इसी रिपोर्ट में पीडित दुकानदार ने कहा था 14 फ़रवरी को रात्रि 10.00 बजे दुकान का शटर लगाकर ताला बंद कर अपने घर चला गया था। दूसरे दिन सुबह 07:00 बजे दुकान का सुरक्षा गार्ड नवीन राणा द्वारा फोन करके घटना का सूचना दिया की दुकान का ताला टुटा हुआ है.
चोरी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद सरायपाली पुलिस ने अपनी कार्रवाई व छानबीन शुरू कर दी सरायपाली टीआई सुश्री वीणा यादव व उनके टीम ने आरोपी सरायपाली निवासी संजय यादव को पकड़ा है
जिससे सुमित बाजार के संचालक बिहारी लाल अग्रवाल द्वारा चोरी के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाने और आरोपी को पकड़ने के लिए टीआई सुश्री वीणा यादव और उनके टीम को धन्यवाद दिया। न्यायालय द्वारा जप्त नोटो को प्रार्थी को दिलाया गया.