देश-विदेश

70 लाख भारतीय Debit और Credit कार्डधारकों के फोन नंबर समेत इनकम डिटेल हुई लीक

नेशनल डेस्क। अगर आप डेबिट और क्रेडिट का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएंगे. एक इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्चर के हवाले से कहा गया है कि डार्क वेब पर 70 लाख से अधिक भारतीय डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों के पर्सनल डाटा को लीक कर दिया गया है. लीक हुई जानकारी में यूजर्स का नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी, एम्पलॉयर फर्म और सालाना इनकम तक शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार, करीब 2 जीबी (GB) का डाटाबेस लीक हुआ है. जिसमेंउपयोगकर्ता खाते के प्रकार भी शामिल हैं और उन्होंने मोबाइल अलर्ट पर स्विच किया है या नहीं।

न्यूज एसेंजी आईएएनएस के मुताबिक, सिक्योरिटी रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने ये दावा किया है। ये डाटा 2010 और 2019 के बीच का है, जिसका फायदा स्कैमर और हैकर्स उठा सकते हैं. यह फाइनेंशियल डाटा है इसलिए ये हैकर्स और स्कैमर के लिए बहुत फायदेमंद है. हालांकि लीक डाटा में कार्ड नंबर शामिल नहीं है।

राजाहरिया के मुताबिक, ये लीक क्रेडिट / डेबिट कार्ड बेचने के लिए बैंकों द्वारा अनुबंधित थर्ड-पार्टी सेवा प्रदाताओं से हो सकता है. उन्होंने कहा, लीक हुए डाटा में करीब 5 लाख कार्डधारकों के पैन नंबर (PAN Number) भी शामिल हैं. हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि 70 लाख यूजर्स का डाटा वास्तविक था या नहीं. इंटरनेट रिसर्चर ने कुछ यूजर्स के डाटा की जांच और मिलान में लीक हुई कई चीजों को सटीक पाया है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि किसी ने इस डाटा / लिंक को डार्क वेब पर बेच दिया और बाद में यह सार्वजनिक हो गया. फाइनेंशियल डाटा इंटरनेट पर सबसे महंगा डाटा है।

Back to top button