नाबालिक किशोरी सको 6 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नेशनल डेस्क। झारखंड के साहिबगंज जिले में मिर्जा चौकी थाना के एक गांव की 17 वर्षीय नाबालिग आदिवासी लड़की के साथ 6 युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। इसकी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एक न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार साहिबगंज के पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने शनिवार को बताया कि गुरुवार की रात्रि बास्कोडीह जाने के मार्ग में हुए इस सामूहिक दुष्कर्म के अपराध में शामिल सभी छह युवकों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया हैं।
सभी आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग लड़की का पीछा करने में युवकों द्वारा इस्तेमाल की गयी मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पीड़ित लड़की की मेडिकल जांच करवा ली गयी है और उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हो गयी है।