महासमुंद

आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषण अभियान के तहत मनाया जा रहा है राष्ट्रीय पोषण माह 2020 :वीरेन्द्र शुक्ला

बागबाहरा। पंचायत प्रतिनिधि बागबाहरा कला पंचायत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी (IT CELL) के लोकसभा महासचिव वीरेन्द्र शुक्ला (वीरू) ने बताया कि स्वस्थ जच्चा , स्वस्थ बच्चा एवं सुपोषित छत्तीसगढ़ की अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए 1 सितम्बर 2020 से 30 सितम्बर 2020 तक पोषण अभियान के तहत राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है.

जहां कुपोषण एवं एनीमिया से बचाव के लिए विभिन्न व्यवहार परिवर्तन के बारे में जानकारी दी जा रही है.इसी कड़ी में आज बागबाहरा कला के मुख्य ग्राम बस्ती बागबाहरा के आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण अभियान चलाकर आवश्यक जानकारी दी गयी।

शुक्ला ने आगे बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य बच्चों में व्याप्त कुपोषण , बालिकाओं तथा महिलाओं में व्याप्त एनीमिया को खत्म करने हेतु संकल्पित है एवं पोषण अभियान इस दिशा में बहुत ही सराहनीय कदम है.शुक्ला ने कोरोना काल मे घर घर जाकर सेवा प्रदान करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , सहायिका , मितानीन ,ए एन एम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता (RHO) को उत्कृष्ट कार्य के लिए धन्यवाद भी दिया।

उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत की सरपंच प्रीति सोनवानी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनूपा ठाकुर ,सहायिका कुनी बाई ठाकुर,भावना पटेल,उजली बाई,पुष्पा पटेल,हरिराम ठाकुर,हीरालाल ठाकुर,मनबोध वर्मा,शिवनारायण पटेल सागर नेताम तथा अन्य गर्भवती महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे.

Back to top button