सांकरा : पुलिस की बड़ी कार्यवाही 500 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

सांकरा : पुलिस को मुखबीर के जरिये से सूचना मिला कि ग्राम सपोस के लोकेश्वार ध्रुव नामक व्यतक्ति अपने घर में अवैध बिक्री करने के लिए अपने मकान में गांजा छुपा कर रखा है
सूचना मिलने पर पुलिस मुखबिर के बताये गए स्थान ग्राम सपोस में लोकेश्वदर ध्रुव के निवास स्थान के पास पहुंची जहाँ लोकेश्वेर ध्रुव उपस्थित मिला जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुए पूछताछ किया गया जो गांजा रखना कबूल किया तथा अपने घर के कमरे से एक सफेद रंग की प्लासस्टिक झोला को लाकर पेश किया
जिसकी तलासी लेने पर झोला के अंदर सफेद रंग झिल्ली में रखा गांजा जैसा मादक पदार्थ बरामद हुआ उक्त झिल्लीा से थोड़ा निकालकर, रगड़कर, सुंघकर, सुंघाकर, जलाकर देखा गया जो मादक पदार्थ गांजा होना पहचान किया गया ।जिसे गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो की झिल्लीं सहित वजन 578 ग्राम मादक पदार्थ गांजा शुद्ध वजन 500 ग्राम किमती 5000 रूपये पाया गया जिसे गवाहों के समक्ष सील बंद कर पुलिस कब्जे में लिया गया
तथा आरोपी गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 20(b)-NAR के तहत पंजीबद्ध किया गया