छत्तीसगढ़

अटल पेंशन योजना से मिलेगी हर माह 5000 रूपये

अटल पेंशन योजना (APY) युवाओं और कामकाजी वर्ग के लिए भविष्य की गारंटी बन रही है। 18 से 40 वर्ष तक के गैर-आयकरदाता बैंक खाताधारक इस योजना से जुड़ सकते हैं। योजना के तहत 60 वर्ष की आयु के बाद सदस्य को 1,000 से 5,000 रुपये तक की मासिक पेंशन सुनिश्चित की गई है।

योजना की खासियत यह है कि पेंशन का लाभ जीवनसाथी को भी मिलता है और दोनों के निधन के बाद संचित राशि नामित व्यक्ति को वापस कर दी जाती है।

योजना से जुड़े हितग्राहियों का कहना है कि निजी क्षेत्र में काम करते समय भविष्य की चिंता हमेशा रहती है, लेकिन इस योजना से वृद्धावस्था में निश्चित पेंशन मिलने से आर्थिक मजबूती मिलेगी और आत्मनिर्भरता बनी रहेगी।

लोगों का मानना है कि यह योजना आम नागरिकों के लिए सुरक्षित बुढ़ापे का सहारा है।

Back to top button