पिथौरा। गांव वालों की सतर्कता से आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 4,800 किलो महुआ लाहन नष्ट

पिथौरा। ग्रामवासियों की तत्परता और सूचना पर आबकारी विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए 4,800 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर नष्ट किया।
आबकारी विभाग को ग्राम डोकरपाली सरपंच द्वारा मिली सूचना पर संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। ग्रामवासियों ने अलग-अलग स्थानों से बरामद सामग्री को विभाग को सौंपा। इसमें
105 प्लास्टिक डिब्बों में 2,100 किलो महुआ लाहन
54 प्लास्टिक बोरियों में 2,700 किलो महुआ लाहन
मिलाकर कुल 4,800 किलो महुआ लाहन बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 2.40 लाख रुपये आंकी गई।
आरोपियों का सुराग न लगने पर प्रकरण को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(च) के तहत लावारिस मानते हुए मौके पर ही लाहन का नष्टीकरण किया गया।
इस कार्रवाई में पिथौरा वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक शिवशंकर नेताम, उपनिरीक्षक गणेश यादव, देवेश मांझी, आरक्षक संजय तिवारी समेत आबकारी टीम और ग्रामवासी उपस्थित रहे।