देश-विदेश

फिल्म देख शादीशुदा शख्स ने रची गर्लफ्रेंड की हत्या की साजिश, ऐसे दिया घटना को अंजाम

नेशनल डेस्क महाराष्ट्र। यह मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले के वनगांव से है जहाँ  एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 34 साल के युवक ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी गर्लफ्रेंड की हत्या कर दी थी और उसका शव फ्लैट की छत पर चिनवा दिया था। पुलिस ने लड़की के परिवारवालों की शिकायत के बाद लंबी जांच बिठाई, इसमें शक की सुइयां युवक पर ही रुकीं। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने पकड़े जाने के बाद जुर्म कबूल लिया।

पुलिस ने युवक को गुरुवार को ही गिरफ्तार किया। उसके घर से गर्लफ्रेंड (32) के अवशेष भी निकाले गए हैं। पुलिस को इसके लिए छत की दीवार की सीमेंट उखाड़नी पड़ी। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों दोनों  की मुलाकात छह साल पहले हुई थी। दोनों ही वनगांव के रहने वाले थे। लड़की के परिवारवालों ने दोनों के रिश्तों को स्वीकार लिया था।

21 अक्टूबर 2020 को लड़की अपने घर से यह कह कर निकली की वह युवक के साथ शादी की खरीदारी करने निकल रही है। हालांकि, जब वह वापस नहीं लौटी, तो घर वालों को चिंता हुई। उसके फोन पर किसी कॉल का जवाब भी नहीं आ रहा था। बाद में उसके नंबर से एक वॉट्सऐप मैसेज परिवारवालों को मिला, जिसमें कहा गया कि उसने और उसके प्रेमी ने गुजरात के वापी जाने का फैसला किया है और दोनों ने शादी भी कर ली।

बाद में जब परिवार ने युवक  से संपर्क की कोशिश की, तो उसने फोन नहीं उठाए। इसके बाद परिवार ने शक के आधार पर पुलिस को बुला लिया। पिछले हफ्ते ही लड़की  के भाई ने आरोपी युवक को बोइसर में देखा और धर-दबोचा। इसके बाद वह आरोपी को लेकर पुलिस स्टेशन पहुंचा। यहां युवक  ने कहा कि उसने युवती  से शादी कर ली है और वह वापी में काम कर रही है।

हालांकि, जब पुलिस उसे लेकर वापी पहुंची, तो उसने मामला छिपाने की कोशिशें शुरू कर दीं। पुलिस ने बाद में उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने युवती  की हत्या की बात कबूल ली। पुलिस को उसके पास से युवती  का फोन भी मिला। आरोपी ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा था और युवती  उसकी पहली शादी के बारे में नहीं जानती थी। वह शादी करने के लिए पिछले काफी समय से दबाव बना रही थी।

Back to top button
error: Content is protected !!