बसना

बसना थाना परिसर में शांति समिति की बैठक संपन्न:आगामी होली त्योहार शांतिपूर्वक मनाने को लेकर किया गया विचार विमर्श

देशराज दास बसना: आज मंगलवार को शांति समिति की बैठक संयुक्त रूप से बसना थाने के बसना एसडीएम मनोज खांडे के अध्यक्षता में पुलिस थाना परिसर में बैठक हुई, जिसमें आगामी होली त्योहार व पर्व शांतिपूर्वक, सद्भाव के साथ मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

आज शाम 5 बजे शुरू हुई इस बैठक में बसना एसडीएम मनोज खांडे थाना,नायब तहसीलदार प्राकृति सिंह प्रभारी नरेंद्र राठौर, एएसआई बलराम साहू, प्रेमलाल कर, जयंत बारीक,डॉ.एन के अग्रवाल, रघुवीर श्रीवास्तव,अशोक जोशी,अज्जू अग्रवाल,वाहिद दयाला,मनोज अग्रवाल,जन्मजय साव,शीत गुप्ता,राकेश डड़सेना, अलकास खैरानी,डॉ. गजानन अग्रवाल,विनीता पवन अग्रवाल,संगीता बंजारा पत्रकार सेवक दास दीवान,अभय घृतलहरे,शुकदेव वैष्णव देशराज दास सहित अन्य समाज के लोग एवं व्यापारी संघ के लोग उपस्थित रहे।

आपको बतादे बसना एसडीएम मनोज खांडे,बसना थाना प्रभारी नरेंद्र राठौर ने हिंदू व मुस्लिम दोनों समाज के लोगों से चर्चा करते हुए होली उत्सव,आगामी सभी पर्व त्यौहार सद्भाव के साथ मनाने को लेकर चर्चा की।

बता दें कि बैठक में उपस्थित जनों ने अपने सुझाव भी दिए। प्रशासनिक अधिकारियों ने सुझाव को नोट करते हुए उन पर अमल करने का आश्वासन भी दिया।

Back to top button
error: Content is protected !!