छत्तीसगढ़

घर चोरों ने बोला धावा राइस मिलर के मकान से 76 लाख के जेवर समेत नगदी किया पार

छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ सक्ती। शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में सक्ती पुलिस नाकाम नजर आ रही है. शुक्रवार देर रात बाराद्वार रोड स्थित राइस मिलर एवं ट्रांसपोर्ट व्यवसायी को चोरों ने अपना निशाना बनाया और नकदी समेत करीब 76 लाख रूपये के सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया. प्रार्थी पवन कुमार गोयल एवं प्रकाश गोयल ने सक्ती थाने में पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है. इतनी बड़ी चोरी की घटना होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है.

मिडिया रिपोट्स से जानकारी के मुताबिक, चोरों ने इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब गोयल परिवार के सभी सदस्य सो रहे थे. इस दौरान चोर मकान के पीछे हिस्से से घुसकर अंदर आए और तीसरे नंबर के कमरे में रखी अलमारी खोलकर चोरी की, रात तीन बजे के करीब जब घर वालों को कुछ हलचल सुनाई दी तो नींद से जागे और घर की तलाशी ली. इस बीच कारोबारी को पता चला कि घर के कमरे में रखी अलमारी से नगदी और जेवरात गायब है. इसके बाद उन्होंने पुलिस को घटना की सुचना दी.

बता दें कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लगभग 76 लाख रुपए चोरी की रिपोर्ट लिखी है, जिसमें लगभग 100 तोला सोना, 10 लख रुपए नगद एवं चांदी के जेवरात शामिल है. पुलिस जांच में यह बात सामने आ रही है कि चोर मकान में पीछे के दरवाजे से घुसे. दरवाजे में छेद किया और चिटकनी को खोलकर अंदर प्रवेश कर कमरे तक पहुंच गए और आलमारी में रखे नगद व सोने-चांदी के जेवरात को पार कर निकल गए. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें चोर चोरी करते दिख रहे है.

डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक की ली जा रही है मदद
पुलिस के आला अधिकारी के अलावा डॉग स्क्वायड व फॉरेंसिक विशेषज्ञ की मदद ली जा रही है. लेकिन शनिवार देर शाम तक पुलिस के हाथ किसी तरह का सुराग नहीं लग पाया था.

घटना की गंभीरता को देखते हुए आज फिंगर स्पेशलिस्ट को भी बुलाया गया है. बता दें कि चोरी की सूचना मिलते ही एसपी अंकिता शर्मा ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ती मनीष कुंवर एवं सक्ती थाना टीआई विवेक शर्मा के साथ पीड़ित के मकान के पीछे वाले हिस्से में मुआयना किया. उन्होंने हर एक बिंदु पर पुलिस अधिकारियों को नोट करवाते हुए इस पर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं. एसपी अंकिता शर्मा ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ कर चोरी का माल भी बरामद कर लिया जाएगा.

छत्तीसगढ़ भूमि न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
Read More:- https://chat.whatsapp.com/CZQFbh4qAwTC4guGieuPJk

Back to top button