बसना: भंवरपुर के अवैध कब्जो पर प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू. क्या जिले के सबसे बड़े अवैध व्यवसायिक परिसर को भी तोड़ा जाएगा???

देशराज दास बसना/भंवरपुर: ज्ञात रहे महासमुंद कलेक्टर के सक्रियता से भंवरपुर के मुख्य मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा किया गया अवैध कब्जे को नायब तहसलीदार भंवरपुर उप तहसील के द्वारा हटवाया जा रहा है, चुंकि भंवरपुर के मुख्य मार्ग पर हुए कब्जे से आवागामान बाधित हो रहा था एवं राहगीरों को दिक्क़तो क़ा सामना करना पड़ रहा था, कलेक्टर महासमुंद ने इस बात को संज्ञान मे लेते हुए बसना अनुविभागीय अधिकारी को कब्ज़ा हटाने निर्देशित किया था ज्ञात रहे पूर्व मे लगभग 150 कब्ज़ाधारी चिन्हकित किये गए थे जिनका अवैध कब्ज़ा हटाया जाना है.
क्या 54 कमरों का अवैध काम्प्लेक्स भी तोड़ा जायेगा??
भंवरपुर मे 54 कमरों का अवैध काम्प्लेक्स बना हुआ है सूत्रों के अनुसार वर्ष 2010 से 2013 के बिच पूर्व सरपंच द्वारा ग्रामीणों से पैसे ले कर बिल्डिंग का निर्माण किया गया था तथा अपने लोगो के बाँट दिया था जिसकी शिकायत भी हुई थी जो मामला बाद मे ठन्डे बस्ते मे चला गया वर्तमान मे काम्प्लेक्स अत्यंत जर्जर हो चूका है और कभी भी बड़ी दुर्घटना घट सकती है इस इस सबंध मे बसना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास शिकायत लंबित है.
ये भी पढ़े:👉बसना/भंवरपुर :क्या भंवरपुर के इस अवैध काम्प्लेक्स पर चलेगा साय सरकार का बुल्डोजर? वैध काम्प्लेक्स से किसको हो रही है काली कमाई?https://www.chhattisgarhbhumi.com/?p=2358